Bihar New Project: बिहार राज्य को नीतीश कुमार ने बडा तौफा दिया है। वहीं बता दें कि मुख्यमंत्री कि तरफ से यह तौफा (Bihar New Project) बिहार के उत्तरी हीस्सा में रहने वाले लोगों को दिया गया है। दरसल राज्य का उत्तरी हिस्सा यानि उत्तर बिहार हर साल बाढ़ कि त्रासदी को झेलता है, लिहाजा सरकार कि तरफ से इस इलाके में लोगों के परिचालन सुविधा को बेहतर बनाने के लिए यहाँ एक नये उच्चस्तरीय पुल के निर्माण का घोषणा किया गया है।
बिहार के इन जिलो में आता है हर साल बाढ़
आपको बता दें कि नेपाल में भारी बारिश के बाद, हर साल सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, चंपारण, वैशाली और समस्तीपुर सहित बिहार के कई जिलों में भयंकर बाढ़ आती है। बागमती नदी नेपाल से तूफानी पानी लाती है, जिससे इसके माध्यम से गुजरने वाले क्षेत्र काफी प्रभावित होते हैं। हर साल, राहत और बचाव कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित की जाती है, फिर भी यातायात में व्यवधान महीनों तक बना रह सकता है। ऐसे में इस पुल के निर्माण से बाढ़ की घटनाओं के दौरान स्थानीय निवासियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
Bihar New Project: 3.35 KM होगी पुल कि लंबाई
आपको बता दें कि सरकार की तरफ से किये गए घोषणा के मुताबिक यह पुल (Bihar New Project) औराई में बागमती नदी के उपर बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 3.35 KM होगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह पुल, 21.30 किलोमीटर लंबे हथौड़ी-अतरार-बावनगामा-औराई स्टेट हाईवे का हिस्सा होगा। इसके अलावा ऐसा कहा गया है इस मार्ग पर अतिरिक्त पुल भी बनाए जाएंगे।
₹815 करोड़ का बजट स्वीकृत
बता दें कि बिते दिन यानि गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक कि गई। वहीं इस बैठक में सरकार की तरफ पुल निर्माण (Bihar New Project) के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। बताया जा रहा है कि राज्य के मत्री मंडल द्वारा इस परियोजना के लिए ₹815 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। जबकि इस प्रोजेक्ट के लिए 15.03 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
आदरणीय @narendramodi जी का धन्यवाद कर रहा पूरा बिहार।
— Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) November 14, 2024
अपने हृदयप्रिय राज्य बिहार को मोदी जी ने दिए अनेक उपहार, आज समस्त बिहारवासी अपने एक सही वोट पर कर रहे गर्व।।#MithilaThanksModiji pic.twitter.com/kYWSJ5QTwv
जनवरी 2025 में काम शुरू होने की है उम्मीद
आपको बता दें कि यह परियोजना BSHP-4 (Phase-1) के शुरुआती चरण में निर्माण के लिए मंजूर की गई 6 सड़कों में एक प्रमुख घटक है। यह परियोजना (Bihar New Project) राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर गरहा से शुरू होगा जो औराई के पास समाप्त होगा। बिहार राज्य सड़क विकास निगम के अनुसार, दो लेन वाली सड़क के लिए निविदा प्रक्रिया इसी महीने निर्धारित है। साथ ही, एक निर्माण एजेंसी का चयन किया जाएगा, जिसका काम जनवरी 2025 में शुरू होने की उम्मीद है।
1 thought on “Bihar New Project: नीतीश सरकार ने बिहार को दिया बड़ा तौफा, यहां बनेगा 815 करोड़ कि लागत से उच्चस्तरीय पुल”