बिहार को पीएम मोदी की 2 बड़ी सौगात, आज होगा देश के सबसे चौडे छह लेन पुल और बुद्ध सर्किट ट्रेन का शुभारंभ
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार के गया दौरे पर आ रहे हैं। इस मौके पर वे राज्य को कई अहम सौगात देंगे। आपको बता दें कि इनमें सबसे बड़ी घोषणाएं देश का सबसे चौड़ा छह लेन का पुल (Bihar six lane bridge) और बुद्ध सर्किट को जोड़ने वाली नई ट्रेन हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट्स के शुरू होने से Bihar का इंफ्रास्ट्रक्चर और धार्मिक पर्यटन दोनों को नई दिशा मिलने वाली है।
Bihar Six Lane Bridge: देश का सबसे चौड़ा छह लेन पुल बनेगा बिहार की पहचान
सबसे पहले बात करते हैं गंगा नदी पर बने सिमरिया पुल की। यह पुल औटा (मोकामा) से सिमरिया (बेगूसराय) के बीच बनाया गया है और खास बात यह है कि इसे आधुनिक एक्सपैंशन केबल तकनीक से तैयार किया गया है। आमतौर पर छह लेन के पुल की चौड़ाई 29.5 मीटर होती है, लेकिन Bihar six lane bridge 34 मीटर चौड़ा है, यानी बाकी पुलों से करीब 4.5 मीटर ज्यादा। इसका मतलब है कि यहां से ज्यादा गाड़ियां आसानी से गुजर सकेंगी और ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
पुल की खासियतें
- चौड़ाई: 34 मीटर (बाकी छह लेन पुलों से ज्यादा)
- लंबाई: एप्रोच समेत 8.150 किमी, गंगा पर 1.86 किमी
- लागत: 1871 करोड़ रुपये
- फायदा: उत्तर और दक्षिण बिहार की दूरी 100 किमी कम होगी। साथ ही पश्चिम बंगाल, झारखंड और असम तक का सफर भी आसान होगा।
गौरतलब है कि यह पुल पुराने राजेंद्र सेतु के समानांतर बनाया गया है और यह प्रोजेक्ट हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (HAM) पर तैयार किया गया है। इसमें 60% लागत निर्माण कंपनी और 40% राशि सरकार ने दी है। बाद में कंपनी टोल टैक्स से अपनी लागत की भरपाई करेगी।
गंगा पर पुलों का नया नेटवर्क
बता दें कि 2005 से पहले गंगा पर सिर्फ 4 बड़े पुल थे। लेकिन पिछले दो दशकों में बिहार ने तेजी से विकास किया है और अब गंगा पर 14 नए पुल बन चुके हैं। इनमें पटना का जेपी सेतु, आरा-छपरा पुल और मुंगेर घाट पुल सबसे अहम माने जाते हैं। फिलहाल राज्य में गंगा पर 9 और नए पुलों का काम चल रहा है, जिनमें दीघवारा-शेरपुर 6 लेन पुल, कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल और अगुवानी-सुल्तानगंज पुल जैसे बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। ऐसे में आने वाले समय में गंगा के दोनों किनारों को जोड़ने वाले पुल Bihar की आर्थिक और सामाजिक प्रगति की रीढ़ बनेंगे।
बुद्ध सर्किट ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
पीएम मोदी अपने इस दौरे में सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देने जा रहे हैं। खास बात यह है कि वे बुद्ध सर्किट से जुड़े सभी प्रमुख स्थलों को जोड़ने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन बिहार और झारखंड में मौजूद सभी प्रमुख बौद्ध स्थलों को जोड़ेगी। इससे न सिर्फ देश बल्कि विदेशों से आने वाले बौद्ध श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी सुविधा होगी।
बुद्ध सर्किट ट्रेन का पूरा रूट और टाइमिंग
- रूट: वैशाली – हाजीपुर – पटना – नालंदा – राजगीर – गया – कोडरमा (झारखंड)
- शुरुआत: सुबह 5:15 बजे वैशाली से
- गंतव्य: दोपहर 3:15 बजे कोडरमा पहुंचेगी
- वापसी: शाम 4:45 बजे कोडरमा से और रात 2:45 बजे वैशाली लौटेगी
ये भी पढ़ें: ये हैं दुनियाँ के वो खास देश जहां बिना पासपोर्ट यात्रा कर सकते हैं भारतीय नागरिक, जानिए क्या है नियम
Bihar में पर्यटन और रोजगार को मिलेगी नई रफ्तार
बिहार और झारखंड लंबे समय से बौद्ध धर्म के प्रमुख केंद्र रहे हैं, खासकर नालंदा और राजगीर जहां हर साल हजारों विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। अब बुद्ध सर्किट ट्रेन की शुरुआत से धार्मिक पर्यटन को और बड़ा बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि इससे न सिर्फ श्रद्धालुओं को आसानी होगी बल्कि होटल, ट्रैवल एजेंसी और स्थानीय व्यापारियों के लिए भी रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। गौरतलब है कि सिमरिया पुल (Bihar six lane bridge) और Budh Circuit Train राज्य के विकास की नई पहचान बनने वाले हैं।