बक्सर: सिरके की आड़ में हो रही थी शराब की तस्करी, 3600 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब लदा ट्रक जब्त
Buxar Liquor Smuggling Vinegar Truck: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करों की चालाकी कम नहीं हो रही है। कभी दूध, कभी सब्जी और अब सिरके की आड़ में विदेशी शराब की खेप लाई जा रही है। बक्सर में सामने आया ताजा मामला न सिर्फ हैरान करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि तस्कर कानून को चकमा देने के लिए किस हद तक जा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
जैसा की बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बक्सर जिला मुख्यालय का है, जहां बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु पर उत्पाद विभाग ने सिरके की खेप की आड़ में लाई जा रही विदेशी शराब का बड़ा खुलासा किया है।
ये भी पढ़ें: बक्सर में देसी कट्टे से फायरिंग, मनमन तिवारी गिरफ्तार, 6 जिंदा कारतूस और बाइक बरामद
बता दें की सोमवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम चेक पोस्ट पर सघन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान करीब शाम 7 बजे उत्पाद इंस्पेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में तीन ट्रकों को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान सामने खड़े ट्रक की तलाशी होते ही पीछे खड़े डीसीएम ट्रक का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिससे टीम को शक हुआ।
डीसीएम ट्रक में सिरके के साथ छिपाकर रखी गई थी शराब
जब उत्पाद विभाग की टीम ने संदिग्ध डीसीएम ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें सिरके की खेप के साथ भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी। जांच में कुल 430 पेटी एक्सपायरी सिरका और 396 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई।
गौरतलब है की जब्त की गई शराब की कुल मात्रा लगभग 3612 लीटर आंकी गई है, जो अपने आप में बड़ी खेप मानी जा रही है। तस्कर संभवतः सिरके की आड़ में इस शराब को बिहार में खपाने की फिराक में थे।
ये भी पढ़ें: बक्सर में नवविवाहिता की रहस्यमयी मौत, गर्दन पर मिले रस्सी के निशान, पति गिरफ्तार
जब्त शराब में कौन-कौन से ब्रांड शामिल?
उत्पाद विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जब्त शराब में कई नामी ब्रांड शामिल हैं, जिनमें:
- 750 मिलीलीटर की रॉयल स्टैग की 80 पेटी
- 750 मिलीलीटर की इम्पीरीअल ब्लू की 97 पेटी
- 350 मिलीलीटर की इम्पीरीअल ब्लू की 50 पेटी
- 180 मिलीलीटर की इम्पीरीअल ब्लू की 50 पेटी
- ब्लू स्ट्रोक 180 मिलीलीटर की 17 पेटी
- डिस्काउंट व्हिस्की 180 मिलीलीटर की 102 पेटी
गौरतलब है की इतनी बड़ी मात्रा में शराब को सिरके के साथ इस तरह छिपाया गया था कि ऊपर से देखने पर सामान्य सप्लाई जैसा लगे।
बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है ये खेप
उत्पाद विभाग का मानना है कि ये शराब की खेप किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। इस मामले में उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि,
डीसीएम ट्रक और पूरी शराब की खेप को जब्त कर लिया गया है। चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन उसके साथ जुड़े अन्य तस्करों की पहचान की जा रही है। पूरे मामले में बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें: बक्सर में नगर थाना की हाजत से आशिक फरार, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
बता दें की बिहार में शराबबंदी को कई साल हो चुके हैं, लेकिन इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सिरका, दूध, दवा और अब एक्सपायरी सामान की आड़ में शराब लाना यह दिखाता है कि तस्कर कानून से एक कदम आगे रहने की कोशिश करते हैं। हालांकि उत्पाद विभाग की लगातार कार्रवाई से ऐसे नेटवर्क पर शिकंजा कसता जा रहा है।