Buxar Marriage Fraud Case: बिहार के बक्सर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी का झांसा देकर दूसरे राज्यों के युवाओं से लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। नगर थाना पुलिस ने इस गिरोह में शामिल महिला गुड़िया मिश्रा, उसके पति प्रमोद दूबे और राजस्थान के एक युवक अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस गहन पूछताछ कर रही है और गिरोह के पुराने कारनामों की भी जांच शुरू हो गई है।
Buxar Marriage Fraud Case: शादी के बहाने 2 लाख की ठगी, फिर भाग निकले आरोपी
बक्सर पुलिस के अनुसार, राजस्थान के ब्यावर जिले के निवासी गोपाल लाल का बेटा अनिल कुमार इस गिरोह के झांसे में फंसा। आरोपी गुड़िया मिश्रा और उसका पति प्रमोद दूबे, अनिल से उसकी शादी की बातचीत में जुटे थे। अनिल को बताया गया कि बक्सर की रहने वाली गुड़िया से उसकी शादी कराई जाएगी।
बातचीत में सहमति बनने के बाद अनिल बक्सर पहुंचा, जहां उससे शादी की प्रक्रिया और खर्चे के नाम पर दो लाख रुपये लिए गए। पैसे लेने के बाद बहानेबाजी शुरू कर दी गई और आखिरकार अनिल को बिना किसी शादी के वापस लौटा दिया गया।
अनिल भी गिरोह का हिस्सा, बक्सर पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
जब अनिल को ठगी का अहसास हुआ, तो उसने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुड़िया मिश्रा और प्रमोद दूबे को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को यह चौंकाने वाली जानकारी मिली कि खुद अनिल कुमार भी इस ठगी में शामिल था। उसे इस गिरोह का सहयोगी माना जा रहा है और इसलिए उसे भी हिरासत में लिया गया। पुलिस तीनों से कड़ी पूछताछ कर रही है और इनके पिछले आपराधिक इतिहास की छानबीन भी की जा रही है।
41 करोड़ की लागत से बक्सर में बनेगी नई फोरलेन बाइपास, गोलंबर से ज्योति चौक तक जाम से राहत
टाउन थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि किन-किन राज्यों से संपर्क में आकर लोग इस गिरोह के शिकार बने। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का मानना है कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़ी और भी जानकारियाँ सामने आएंगी।
WhatsApp ग्रुप में बक्सर एसपी की फोटो, बनारस वाले नाम से रची गई चाल
बक्सर पुलिस को गिरोह की एक और चालाकी की जानकारी मिली है। गुड़िया मिश्रा “बनारस वाले” नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप चलाती थी। इस ग्रुप की डीपी पर बक्सर एसपी की फोटो लगी थी, जिससे लोगों को यह भ्रम होता था कि वह किसी सरकारी महकमे से जुड़ी है। इसी वजह से लोग उस पर भरोसा कर लेते थे और आसानी से ठगी के शिकार बनते थे।
बक्सर में रेलवे की बड़ी कार्रवाई, बक्सर स्टेशन से पकड़े गये 444 लोग, ₹2.28 लाख की हुई वसूली
बक्सर पुलिस को शक है कि यह गिरोह पहले भी इसी तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। खासकर अन्य राज्यों के युवक इस गिरोह के निशाने पर होते थे। शादी जैसे संवेदनशील विषय पर ठगी के कारण अधिकतर लोग शर्म या कानूनी प्रक्रिया के डर से शिकायत नहीं करते। इस वजह से अब तक गिरोह बचता रहा।
ऑनलाइन ठगी के बदलते तरीके, सतर्क रहने की जरूरत
बक्सर शादी फ्रॉड मामला (Buxar marriage fraud case) बताता है कि अपराधी अब डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। व्हाट्सएप ग्रुप, फर्जी पहचान और संवेदनशील विषयों जैसे शादी के नाम पर लोगों को फंसाना अब आम बात होती जा रही है। ऐसे में आम जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी बात पर बिना पूरी जानकारी और विश्वास के निर्णय लेना भारी पड़ सकता है।
ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप और WhatsApp चैनल से — जय जगदंबा न्यूज – सच दिखाने का संकल्प
और पढ़ें…
- Vivo Y300 offer: अब सिर्फ ₹19,299 में मिल रहा है Vivo का प्रीमियम 5G स्मार्टफोन, जानिए ऑफर और फीचर्स
- Redmi K80 Ultra: रेडमी ने लॉन्च किया अब तक का सबसे दमदार स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
- Buxar Scorpio Accident: रात में गूंजी चीख और सुबह मिली लाशें, जानिए बक्सर में हुवे स्कॉर्पियो हादसे की पूरी आपबीती