दलसागर टोल प्लाजा के पास भीषण हादसा, दुकान में घुसी 18 चक्का ट्रक, रात के अंधेरे में मचा हड़कंप

दलसागर टोल प्लाजा के पास भीषण हादसा, दुकान में घुसी 18 चक्का ट्रक, रात के अंधेरे में मचा हड़कंप

Dalsagar Toll Plaza Accident: बक्सर में एक बार फिर तेज रफ्तार का खौफनाक चेहरा सामने आया है। दलसागर टोल प्लाजा के पास देर रात ऐसा भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसे देखकर लोग सहम गए। NH-922 पर 18 चक्का ट्रेलर बेकाबू होकर पहले खड़ी ट्रेलर से टकराई और फिर सीधे चाय-नाश्ते की दुकान में जा घुसी।

Dalsagar Toll Plaza Accident: कैसे हुआ हादसा?

बता दें कि बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में दलसागर टोल प्लाजा के पास बीती रात करीब साढ़े दस बजे NH-922 पर बड़ा हादसा (Dalsagar Toll Plaza Accident) हो गया, जब तेज रफ्तार से आ रही 18 चक्का ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खड़ी ट्रेलर हाईवे से नीचे उतरकर पास की चाट की दुकान की ओर जा घुसी, जबकि दूसरी ट्रेलर बेकाबू होकर सीधे कृष्णा चाय किराना दुकान में घुस गई। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार हादसा अचानक हुआ और टक्कर की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें: बक्सर में NH-922 पर दिल दहला देने वाला मंज़र, ट्रक और ट्रैलर की टक्कर में जिन्दा जला चालक

दुकान के अंदर ट्रेलर घुसने से काउंटर, शटर और सामान पूरी तरह टूट गया, जिससे दुकानदार को भारी नुकसान हुआ। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और दोनों चालक समेत आसपास मौजूद लोग सुरक्षित रहे।

गनीमत यह भी रही कि उस वक्त दुकान में कोई ग्राहक मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मदद की।

जांच में जुटी पुलिस, सवालों के घेरे में हाईवे सुरक्षा

बता दें कि Dalsagar Toll Plaza Accident की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का जायजा लिया, जिसके बाद दोनों ट्रेलर को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई और मामले की जांच में पुलिस जुट गई।

इस भीषण टक्कर के चलते NH-922 पर कुछ देर के लिए लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी, हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सामान्य करा दिया।

ये भी पढ़ें: बक्सर को मिला बड़ा तोहफा! अब Buxar और Patna के बीच सिर्फ 30 रुपये में करीये सुपरफास्ट ट्रेन का यात्रा; जानें स्टॉपेज और पूरा शेड्यूल

इस घटना ने एक बार फिर हाईवे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दलसागर टोल प्लाजा के आसपास तेज रफ्तार भारी वाहनों पर नियंत्रण न होना चिंता का विषय बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन हालाकी अब तक कोई ठोस और स्थायी कदम नहीं उठाया गया है।

Jai Jagdamba News Whatsapp