बक्सर में पिस्टल के साथ युवती गिरफ्तार, घर से बरामद हुए 8 जिंदा कारतूस
Buxar Pistol Girl: बक्सर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरसल नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को एक युवती को देसी पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवती ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी, जो वायरल होकर पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गई।
Buxar Pistol Girl: पिस्टल संग युवती गिरफ्तार
बता दें कि बक्सर पुलिस को इस युवती के बारे में जानकारी तब मिली, जब उसने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ अपनी फोटो पोस्ट की। देखते ही देखते यह तस्वीर वायरल हो गई और वरीय अधिकारियों तक पहुंच गई। इसके बाद नगर थाना पुलिस को जांच के लिए भेजा गया। पुलिस ने जब पता लगाया तो पुष्टि हुई कि युवती कोइरपुरवा मोहल्ले की रहने वाली है, जो अपने पति से अलग किराए के मकान में रहती थी। गिरफ्तार युवती का नाम नेहा उर्फ हीना (उम्र 25-26 वर्ष) बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: बक्सर में सोशल मीडिया लव स्टोरी का दर्दनाक अंत, शादी के बाद रिया की संदिग्ध मौत; श्मशान घाट में मिला शव
पुलिस छापेमारी में पिस्टल और कारतूस बरामद
नगर कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार को की गई कार्रवाई के दौरान युवती के घर की तलाशी ली गई। इस दौरान उसके बिस्तर के नीचे से देसी पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए। बहरहाल पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि यह हथियार उसे उसके एक साथी ने दिया था। ऐसे में पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि वह साथी कौन है और इसके पीछे की असली कहानी क्या है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवती का आचरण भी संदिग्ध है। इसी वजह से उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि इस मामले की जड़ें और गहरी हो सकती हैं। ऐसे में फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवती का किन-किन लोगों से संबंध है और हथियार रखने का मकसद क्या था।
सोशल मीडिया से बढ़ा पुलिस का सिरदर्द
बक्सर में गिरफ्तार हुई युवती का मामला सोशल मीडिया के खतरनाक इस्तेमाल की ओर इशारा कर रहा है। दरसल जिस फोटो को नेहा ने मज़ाक या दिखावे के तौर पर पोस्ट किया था, वही अब उसकी गिरफ्तारी का कारण बन गई। बहरहाल युवती की गिरफ्तारी ने स्थानीय लोगों को चौंका दिया है, स्थानीय लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर इस युवती तक हथियार पहुंचा कैसे और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं। खास बात है कि जिस मोहल्ले में वह रह रही थी, वहां के लोग भी उसके इस रहस्य से अनजान थे।
फिलहाल पुलिस अब इस केस की गहराई से जांच में जुटी है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि युवती ने पिस्टल क्यों ली, किसने उसे दिया और क्या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है। नगर कोतवाल मनोज कुमार का कहना है कि “पूछताछ में लगातार नई-नई बातें सामने आ रही हैं। मामले की पूरी सच्चाई सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।”