क्या आप भी कर रहे हैं Yamaha RX100 के New Version का इंतज़ार! यहां मिलेगा Full Deatil

2
Yamaha RX100 New Version

Yamaha RX100: नमस्कार दोस्तों, यामाहा की RX 100 मोटरसाइकिल तो आप सभी को याद होगी। 90s के समय की रेट्रो लुक के साथ ये वो बाइक थी जो अपने समय में, लगभग हर बड़े-छोटे औधे के लोगों की फेवरेट मोटरसाइकिल बन गइ थी। और लोगों के बीच Yamaha RX100 मोटरसाइकिल की इस क्रेज को देखते हुए यामाहा कंपनी, एक बार फिर इस मोटरसाइकिल को नये अवतार में लॉन्च करने कि योजना बना रही है।

कैसी होगी Yamaha RX100 New Version

बात करें यमाहा RX100 के New Version मॉडल की तो ये बाइक अपने पुराने मॉडल से काफी शानदार लुक, एडवांस फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के साथ आएगी। अब यह बाइक 125 या फिर 150cc में लॉन्च होगी। दरसल वर्तमान में Yamaha कंपनी के पास 100cc इंजन का विकल्प मौजूद नहीं है, लेकिन इसकी जो लुक्स और डिजाइन है यह काफी हद तक पहली वाली rx1 से इंस्पायर्ड होगा।

Yamaha RX100 Look

बात करी जाए RX100 के New Version के लुक और डिजाइन के बारे में तो कहा जा रहा है कि इस बाइक की जो लुक है उसको कंपनी पूरी की पूरी चेंज करने वाली है। इस बाइक में आपको फुल LED लाइटिंग सेटअप के फीचर्स के साथ काफी सारे एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे।

Yamaha RX100 Feature 

बाइक में आपको फुल LED लाइटिंग सेटअप दिया जाएगा, यानी राउंड शेप की LED हेडलाइट, इसके साथ राउंड शेप की LED DRL मिलेंगे। इस बाईक के बैक साइड में राउंड शेप की LED टेल लाइट और राउंड शेप के ही LED इंडिकेटर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें आपको डिजिटल मीटर कंसोल दिया जाएगा। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सेफ्टी वाइज डुअल डिस्क ब्रेक के  साथ-साथ सिंगल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Yamaha RX100 Engine Specification

बात करी जाए Yamaha RX100 के Engine इंजन की तो इस बाइक में आपको 155cc का BS6 इंजन दिया जा सकता है, जो 20 bhp की पावर और 21Nm तक का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस बाइक में फाइव स्पीड गियर बॉक्स सेटअप देखने को मिलेगा। इस बाइक में 55 से 60 Kmpl तक का माइलेज मिलेगा।

Yamaha RX100 Launch Date

फाइनली दोस्तों अगर हम Yamaha RX100 के प्राइस के बारे में बात करें तो कहा जा रहा है कि इस बाइक को ₹85000 से ₹1,00,000 के बीच मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। Yamaha RX100 के Launch Date की बात करें तो अभी तक कंपनी की तरफ से इस बाइक के लॉन्चिंग को लेकर कोई भी ऑफिशियल अपडेट नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है की Yamaha कंपनी 2025 में इस बाइक को इंडिया में लॉन्च करेगा।

बात 90s के RX100 की

दोस्तों पहले वाली RX100 की बात करें तो 90s के हिसाब से RX100 की लुक्स और डिज़ाइन, उस टाइम के लिए काफी अट्रैक्टिव था। इसमें 98.2cc का 2 स्ट्रोक इंजन मिलता था, जो 11ps की पावर और 10.4Nm का Torque जेनरेट करता था। जो कि उस टाइम के हिसाब से काफी अच्छी पावर मानी जाती थी। इस बाइक में फोर स्पीड गियर बॉक्स मिलता था और इसके फ्रंट में कन्वेंशनल टाइप के फ्रंट फोर्क साथ ही रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलते थे। इसमें सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों में ही काफी बेस्ट क्वालिटी के ड्रम ब्रेक्स मिलते थे।


ये भी पढ़ें: Kia Carens Gravity: अगर आप खरिदना चाहते हैं कम बजट में 7-सीटर कार। तो Swift के बजट में पेश है Kia कि ये कार

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

2 thoughts on “क्या आप भी कर रहे हैं Yamaha RX100 के New Version का इंतज़ार! यहां मिलेगा Full Deatil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IND vs BAN: Team India ने बनाएं कई Record, Sanju Samson ने भी रचा इतिहास

Sun Oct 13 , 2024
Sanju Samson: नमस्कार दोस्तों, भारतीय क्रिकेट टीम में धुरंधर खिलाड़ियों में से एक Sanju Samson ने आज वो कर दिखाया जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आज तक नहीं हुआ। दरसल हैदराबाद के मैदान पर आज संजू ने अपना एक तरफ मेडन टी-20 शतक जड़ा वहीं दूसरी तरफ इसके साथ […]
IND vs BAN T20: Sanju Samson Creates Record

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar