Hassan Nasrallah : Lebanon में लागातार धमाकों के बाद आक्रोशित हुवा हिजबुल्लाह चीफ नसरूल्लाह। जंग कि तैयारी करने का दिया आदेश।

Hassan-Nasrallah

Hassan Nasrallah: Lebanon में लगातार एक के बाद एक हुए धमाकेदार विस्फोटो से एक बार फिर Israel और इस्लामिक देशों के बिच जंग कि गुजांइस बढ़ गई है। लेबनान के सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरुल्ला ने, सीरियल धमाकों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। नसरुल्लाह ने पेजर धमाकों के बाद इजराइल को कड़े लहजे में धमकी देते हुए कहा है कि “इन धमाकों को जंग का ऐलान समझा जाए।” गुरुवार को हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्ला ने एक भाषण में कहा कि उन्हें इस धमाके से अभूतपूर्व झटका लगा है। नसरुल्ला ने स्वीकार किया कि हिजबुल्लाह के सदस्यों को 4000 से ज्यादा पेजर वितरित किए गए थे। जो मंगलवार रात को पूरे लेबनान में एक साथ फट गए। इसके लिए हिज्बुल्लाह ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है।


Hassan Nasrallah:
नमस्कार दोस्तों। लेबनान में बिते दिनों लगातार एक के बाद एक हुए धमाकेदार विस्फोटो से एक बार फिर Israel और इस्लामिक देशों के बिच जंग कि गुजांइस बढ़ गई है। बता दें कि लेबनान के सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के चीफ ने, सीरियल धमाकों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि नसरुल्लाह ने पेजर धमाकों के बाद इजराइल को कड़े लहजे में धमकी देते हुए कहा है कि “इन धमाकों को जंग का ऐलान समझा जाए।” आपको बता दें कि गुरुवार को हिजबुल्लाह चीफ Hassan Nasrallah ने एक भाषण दिया जिसमें नसरुल्ला ने कहा कि उन्हें इस धमाके से अभूतपूर्व झटका लगा है। वहीं नसरुल्ला ने स्वीकार किया कि हिजबुल्लाह के सदस्यों को 4000 से ज्यादा पेजर वितरित किए गए थे। जो मंगलवार रात को पूरे लेबनान में एक साथ फट गए, जिसके लिए हिज्बुल्लाह ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है।

Hassan-Nasrallah
Hassan-Nasrallah
Hassan Nasrallah : लेबनान में लागातार धमाकों के बाद आक्रोशित हुवा हिजबुल्लाह चीफ नसरूल्लाह। जंग कि तैयारी करने का दिया आदेश।

बता दें कि इस संदर्भ में Hassan Nasrallah ने कहा कि इजराइल ने हजारों पेजर धमाके कर रेड लाइन का उल्लंघन किया है। आपको बताते चलें कि मंगलवार को लेबनान में हिज्बुल्लाह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर में विस्फोट होने से 12 लोग मारे गए थें। जबकि लगभग 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए थें। वहीं इस घटना के अगले दिन जब पेजर ब्लास्ट में मारे गए व्यक्ति की अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी, तब इसी तरह का एक और विस्फोटक हमला हुआ। और बता दें कि दुसरा हमला वाकी टाॅकी में हुवा था। वहीं जानकारी के मुताबिक वाकी टाॅकी में जो धमाके हुए हैं इसमें 20 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इसके अलावा जब लेबनान मे नसरुल्लाह का भाषण प्रसारित किया जा रहा था, तब इजराइल ने हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाते हुए बड़े पैमाने पर हमला किया था। वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक इजराइल ने दक्षिणी लेबनान के कई शहरों में बड़े पैमाने पर एयर स्ट्राइक कीया हे।

Hasan Nasrullah : लेबनान में लागातार धमाकों के बाद आक्रोशित हुवा हिजबुल्लाह चीफ नसरूल्लाह। जंग कि तैयारी करने का दिया आदेश।

बता दें कि अल मनार टीवी की रिपोर्ट के अनुसार हसन नसरुल्लाह ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया, इजराइली वार फाइटर्स विमानों ने पश्चिम में सोर जिले से लेकर पूर्व में हसबा तक कई हिंसक हमले किए। जबकि इन हमलो में लेबनान के करीब आधा दर्जन शहरों को निशाना बनाया गया। बता दें कि यह हमले मुख्य रूप से घाटियों और जंगली इलाकों पर किए गए हैं। वहीं इनमें से कई इलाकों को 8 अक्टूबर के बाद पहली बार निशाना बनाया गया है। वहीं अब हिजबुल्ला ने इजराइल पर लगातार हमले करने का आरोप लगाया है और तेल अवीव के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है। बता दें कि फिलहाल इजराइल ने औपचारिक रूप से उन हमलो को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन इजराइली रक्षा मंत्री ने पेजर धमाकों के एक दिन बाद देश की सेना को युद्ध के नए फेज के बारे में बताया है।

Hassan Nasrallah
Hassan Nasrallah
Hassan-Nasrallah : लेबनान में लागातार धमाकों के बाद आक्रोशित हुवा हिजबुल्लाह चीफ नसरूल्लाह। जंग कि तैयारी करने का दिया आदेश।

बता दें कि इजराइल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद हिजबुल्ला ने अपने लड़ाकों को मोबाइल फोन से बचने और इजराइली दखल को रोकने के लिए अपने खुद के दूरसंचार सिस्टम पर भरोसा करने का निर्देश दिया था। लेबनान के आंतरिक सुरक्षा बलों ने कहा कि देश भर में खास तौर पर बेरूत के दक्षिणी उपनगर में जो कि हिजबुल्लाह का गढ़ है वहां कई वायरलेस सेट में ब्लास्ट हुवा है।

खबरें और भी