IPL 2025 Retention: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन में प्लेयर्स के रिटेंशन की लिस्ट बाहर आ गई है. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि दीपावली के अवसर पर जारी इस लिस्ट में किन प्लेयर्स की दिवाली रोशन हुई है. फिलहाल बता दे की इस लिस्ट में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो मालामाल हुए हैं, जब की कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो अभी मालामाल नहीं हुए हैं लेकिन इतना तय है कि जब ऑक्शन किया जाएगा तब यह सभी खिलाड़ी मालामाल हो जाएंगे.
IPL 2025 Auction Date
अब अगर आपके मन में यह सवाल है कि खिलाड़ियों का ऑक्शन (IPL 2025 Auction Date) किया कब जाएगा तो यहां आपको बता दे की, अनुमान जताया जा रहा है कि इसी साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में खिलाड़ियों का ऑक्शन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि BCCI ने हाल ही में रिटेंशन को लेकर नए नियम जारी किया है, जिसके मुताबिक अब कोई भी फ्रेंचाइजी अत्यधिक केवल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. कहा ऐसा भी जा रहा है कि अगर कोई फ्रेंचाइजी 6 से कम खिलाड़ी को रिटेन करती है ऐसी स्थिति में उसे ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सबसे Expensive Player को किया रिटेन
अब आते हैं प्लेयर्स के लिस्ट पर जहां हम सबसे पहले सबसे एक्सपेंसिव प्लेयर्स (IPL 2025 Most Expensive Player) कि बात करेंगे. फिलहाल यहां आपको बता दे कि यह रिटेंशन, यानी खिलाड़ी जो सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला है इस IPL 2025 रिटेंशन (IPL 2025 Retention) में वो इंडियन प्लेयर नहीं है. ऐसे में फिर एक सवाल है कि आखिर वह प्लेयर है कौन? तो यहां आपको बता दे कि वो साउथ अफ्रीका के प्लेयर हेनरी क्लासेन है जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 23 करोड़ में रिटेन किया है.
The wait is over and the retentions are 𝙃𝙀𝙍𝙀! 🔥
Here are all the players retained by the 🔟 teams ahead of the #TATAIPL Auction 💪
What do you make of the retention choices 🤔 pic.twitter.com/VCd0REe5Ea
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2024
अब 2025 के लिए यह बहुत बड़ी रकम है, क्योंकि इतने महंगे या इससे महंगे में इस साल कोई प्लेयर रिटर्न नहीं हुआ है. पिछली बार 25 करोड़ में मिचल स्टार्क गए थे. हेनरी क्लासेन के बाद नंबर दो पर भारत के रन मशीन कहे जाने वाले प्लेयर virat kohli हैं, जिन्हें 21 करोड रुपए में रिटेन किया गया है। इसके अलावा 21 करोड़ में निकोलस पूरन को भी रिटेन किया गया है।
भारत के सबसे एक्सपेंसिव प्लेयर्स (Expensive Players of India)
अब अगर बात करें भारत के सबसे एक्सपेंसिव प्लेयर्स (Expensive Players of India) की तो इस लिस्ट में नंबर 1 पर virat kohli हैं जिन्हें 23 करोड रुपए मिले हैं। इसके बाद नंबर 2 पर जसप्रीत बुमरा है जिन्हें 18 करोड़ मिल रहे हैं। नंबर 3 पर संजू सैमसन हैं जिन्हें राजस्थान रॉयल्स 18 करोड रुपए दे रही है। बता दे कि इस आईपीएल से जुड़ी सबसे हैरान करने वाली खबर यह है कि रिटेंशन में के.एल. राहुल (KL Rahul) को रिटन नहीं किया गया है। वही ऐसा माना जा रहा है कि के.एल. राहुल (KL Rahul) को लेने में CSK और RCB इंटरेस्ट दिखा रही है
IPL 2025 Retention List
अब अगर IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट पर नजर डालें तो वो कुछ इस प्रकार हैं:-
गुजरात टाइटन्स (GT): गुजरात टाइटन्स (GT) ने शुभमन गिल को 16.5 करोड़ रुपये, राशिद खान को 18 करोड़ रुपये, साई सुदर्शन को 8.5 करोड़ रुपये, शाहरुख खान को 4 करोड़ रुपये और राहुल तेवतिया को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपये, मयंक यादव को 11 करोड़ रुपये, रवि बिश्नोई को 11 करोड़ रुपये, आयुष बदोनी को 4 करोड़ रुपये और मोहसिन खान को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
मुंबई इंडियंस (MI): मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को 16.35 करोड़ रुपये, सूर्यकुमार यादव को 16.35 करोड़ रुपये, रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ रुपये, जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़ रुपये और तिलक वर्मा को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऋतुराज गायकवाड़ को 18 करोड़ रुपये, मथीशा पथिराना को 13 करोड़ रुपये, शिवम दुबे को 12 करोड़ रुपये, रवींद्र जडेजा को 18 करोड़ रुपये और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये, हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये, अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ रुपये, ट्रेविस हेड को 14 करोड़ रुपये और नीतीश कुमार रेड्डी को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये, रजत पटिदार को 11 करोड़ रुपये और यश दयाल को 5 करोड़ रुपये रुपये में रिटेन किया है।
दिल्ली कैपिटल्स (DC): दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ रुपये, कुलदीप यादव को 13.25 करोड़ रुपये, ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ रुपये और अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सुनील नरेन को 12 करोड़ रुपये, रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये, आंद्रे रसेल को 12 करोड़ रुपये, वरुण चक्रवर्ती को 12 करोड़ रुपये, हर्षित राणा को 4 करोड़ रुपये और रमनदीप सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
पंजाब किंग्स (PBKS): पंजाब किंग्स (PBKS) ने शशांक सिंह को 5.5 करोड़ रुपये और प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
राजस्थान रॉयल्स (RR): राजस्थान रॉयल्स (RR) ने संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपये, यशस्वी जायसवाल को 18 करोड़ रुपये, रियान पराग को 14 करोड़ रुपये, ध्रुव जुरेल को 14 करोड़ रुपये, शिमरॉन हेटमायर को 11 करोड़ रुपये और संदीप शर्मा को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
MS Dhoni को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में किया गया रिटेन
दूसरे शब्दों में, सबसे बड़ा प्रतिधारण यह था कि उनकी टीमों ने ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल या फाफ डु प्लेसिस को नहीं रखा। आईपीएल के अंतिम सत्र में, उनमें से प्रत्येक ने अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी की। आगामी सत्र में एमएस धोनी को एक बार फिर खेलते हुए देखा जाएगा। धोनी (MS Dhoni) को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किया गया है।
120 करोड़ रुपये का पर्स
बता दे कि प्रत्येक टीम के पास खिलाड़ियों की नीलामी और प्रतिधारण के लिए 120 करोड़ रुपये का पर्स है। एक टीम द्वारा अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है। क्लब प्रत्येक खिलाड़ी को छोड़ने का विकल्प भी चुन सकता है और नीलामी में बोली लगाने के लिए “राइट टू मैच” (R.T.M) कार्ड का उपयोग कर सकता है।
2 thoughts on “IPL 2025 Retention: जारी हुई IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की Retention List, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सबसे Expensive Player को किया रिटेन”