336 दिन की वैलिडिटी के साथ आ गया Jio का सस्ता प्लान, रिचार्ज से पहले जान लें इसके फायदे
Jio 1748 Plan: अगर आप बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से परेशान हैं और सिर्फ कॉलिंग के लिए एक सस्ता, लंबी वैलिडिटी वाला प्लान ढूंढ रहे हैं, तो Jio का ₹1,748 वाला प्रीपेड प्लान आपके लिए बड़ी राहत बन सकता है। खास बात है कि इस प्लान में आपको पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
Jio 1748 Plan Details: किसके लिए फायदेमंद है ये प्लान
बता दें कि Jio का ₹1,748 वाला प्रीपेड प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जिन्हें मोबाइल डेटा की ज़रूरत नहीं होती और जिनके पास घर या ऑफिस में पहले से Wi-Fi मौजूद रहता है। Jio 1748 Plan प्लान सीनियर सिटीज़न और सेकेंडरी सिम इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Airtel ने पेश किया 365 दिन वाला सस्ता प्लान, सालभर मिलेगा फ्री कॉलिंग और डेटा का फायदा
Jio 1748 Plan प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग, पूरे 336 दिनों में 3,600 SMS मिलते हैं। यानी औसतन रोज़ करीब 10 मैसेज। हालाकी इसमें इंटरनेट डेटा शामिल नहीं है, लेकिन ज़रूरत पड़ने पर अलग से डेटा ऐड-ऑन लिया जा सकता है।
गौरतलब है कि इतनी लंबी 336 दिनों की वैलिडिटी इस कीमत में कम ही देखने को मिलती है, जिससे बार-बार रिचार्ज की झंझट खत्म हो जाती है। इसके साथ ही यूज़र्स को Jio TV पर लाइव टीवी और ऑन-डिमांड कंटेंट तथा Jio Cloud की क्लाउड स्टोरेज सुविधा भी मिलती है, जो इस प्लान को और उपयोगी बना देती है।
ये भी पढ़ें: Jio ने फिर बढ़ाया Airtel का टेंशन, ₹2000 से भी कम कीमत में पेश किया सालभर की वैधता वाला प्लान
Data चाहिए तो क्या करें?
अगर कभी इंटरनेट की जरूरत पड़ती है, तो यूज़र अलग से Jio का डेटा ऐड-ऑन पैक ले सकते हैं। Jio के पास 1GB, 2GB और मल्टी-डे डेटा पैक मौजूद हैं, जिन्हें इस प्लान के साथ आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
Airtel या Jio, कौन सा प्लान बेहतर?
अगर आप सोच रहे हैं कि Jio के अलावा Airtel में भी ऐसा कोई कॉलिंग-ओनली प्लान है या नहीं, तो जवाब है हां। Airtel का ₹1,849 वाला प्रीपेड प्लान Jio से ₹101 महंगा जरूर है, लेकिन इसमें पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 3,600 SMS के साथ Spam Alerts, Free Hello Tunes और Perplexity Pro AI जैसे एक्स्ट्रा डिजिटल फायदे मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: नये साल से पहले Jio का सरप्राइज़ गिफ्ट, ₹103 में मिल रहा है डेटा, OTT और AI सर्विस का फायदा
वहीं दूसरी तरफ, Jio 1748 Plan प्लान कम कीमत में 336 दिन की वैलिडिटी देकर उन यूज़र्स के लिए ज्यादा किफायती बन जाता है जिन्हें सिर्फ कॉलिंग चाहिए। बहरहाल अगर आपका फोकस कम खर्च और लंबी वैलिडिटी पर है तो Jio बेहतर ऑप्शन है, लेकिन अगर आप पूरे साल की वैलिडिटी और कुछ एडवांस फीचर्स चाहते हैं, तो Airtel भी एक मजबूत विकल्प माना जा सकता है।