नेपाल में Gen Z आंदोलन ने बदली सत्ता की तस्वीर, ओली ने दिया इस्तीफा; अब Balendra Shah को प्रधानमंत्री बनाने की मांग तेज
Nepal Gen Z Protest: नेपाल में Gen Z प्रदर्शनकारियों ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया बैन के विरोध में सोमवार को लाखों युवा सड़कों पर उतर आए। काठमांडू की गलियां प्रदर्शनकारियों से भर गईं और हालात इतने बिगड़ गए कि सेना तक उतारनी पड़ी। संसद परिसर में घुसकर प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों से भिड़ंत की। स्थिति को काबू में करने के लिए कई शहरों में कर्फ्यू लगाना पड़ा।
क्या है Nepal Gen Z Protest का कारण ?
बता दें कि नेपाल सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाया था। इसे लेकर युवाओं में गुस्सा फूट पड़ा। आंदोलन का नेतृत्व Gen Z वर्ग ने किया, जिसमें सिर्फ 28 साल तक के युवाओं को शामिल होने की अनुमति थी। खास बात है कि इस आंदोलन ने Nepal की राजनीति की दिशा ही बदल दी।
इस आंदोलन में अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि मंगलवार को भी प्रदर्शनकारी डटे रहे और उनकी मुख्य मांग थी कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली इस्तीफा दें। जब प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय में घुसने की कोशिश की, तब ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि इसके बाद प्रदर्शनकारियों की नयी मांग सामने आई कि नेपाल की कमान बालेंद्र शाह को सौंपी जाए।
Balendra Shah Biography: कौन है बालेंद्र शाह?
बालेंद्र शाह, जिन्हें पेशेवर रूप से बालेन के नाम से जाना जाता है, Nepal के रैपर और वर्तमान में काठमांडू के 15वें मेयर हैं। बालेंद्र शाह का जन्म 27 अप्रैल 1990 को, काठमांडू के नरदेवी इलाके में एक मैथिल मूल के मधेसी परिवार में हुआ। उनका परिवार मूल रूप से महोत्तरी जिले से था। उनके पिता राम नारायण शाह आयुर्वेदिक चिकित्सक थे और मां ध्रुवादेवी शाह गृहिणी।
शिक्षा और निजी जीवन
उन्होंने वी.एस. निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की और सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हिमालयन व्हाइटहाउस इंटरनेशनल कॉलेज से हासिल की। इसके बाद भारत के कर्नाटक में स्थित विश्वेश्वरैया प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (VTU) से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया। बालेंद्र शाह का विवाह सबीना काफले से हुआ है, जो पब्लिक हेल्थ प्रोफेशनल हैं। वे काठमांडू के तिनकुने क्षेत्र में रहते हैं। शाह हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और जनता से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं।
रैपर से मेयर तक का सफर
कम उम्र से ही बालेंद्र संगीत और कविता में रुचि रखते थे। 2012 में उन्होंने अपना पहला गाना Sadak Balak रिलीज़ किया। 2013 में वे यूट्यूब रैप बैटल शो Raw Barz से मशहूर हुए और जल्दी ही Nepal के हिप-हॉप जगत का जाना-पहचाना नाम बन गए। 2022 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा और स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में काठमांडू मेयर चुनाव में उतरकर नेपाली कांग्रेस की उम्मीदवार सिर्जना सिंह और CPN (UML) उम्मीदवार केशव स्थापित को हराकर बड़ी जीत दर्ज की। बालेंद्र शाह पहले स्वतंत्र उम्मीदवार हैं जिन्होंने काठमांडू मेयर चुनाव जीतकर इतिहास रचा।
काठमांडू मेयर के रूप में बालेंद्र शाह की कार्यशैली
मेयर बनने के बाद बालेन शाह ने कई सख्त और अहम फैसले लिए। शपथ लेने के बाद उन्होंने नगर परिषद की बैठकों का लाइव प्रसारण शुरू करवाया। काठमांडू की सबसे बड़ी समस्या कचरा प्रबंधन थी, जिसके समाधान के लिए उन्होंने निजी कंपनियों को जिम्मेदारी दी। इसके अलावा अवैध निर्माण तोड़ने और नदी संरक्षण की मुहिम भी चलाई। बालेंद्र शाह ने काठमांडू की सड़कों पर अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया।
उन्होंने बिना अनुमति बने ढांचों को हटवाया, जिससे कई बार कानूनी विवाद भी खड़े हुए। गौरतलब है कि बालेंद्र शाह कई बार विवादों में भी घिरे। 2023 में उन्होंने अपने कार्यालय में Greater Nepal का नक्शा लगाया, जिसमें भारत के कुछ पूर्वोत्तर राज्य दिखाए गए थे। इस कदम से भारत में विवाद खड़ा हो गया। इसके अलावा उन्होंने फिल्म आदिपुरुष को लेकर भी आपत्ति जताई और भारतीय फिल्मों पर अस्थायी रोक की कोशिश की।
Nepal Gen Z Protest में क्यों ट्रेंड कर रहे हैं Balendra Shah?
जब नेपाल में जेन-जी आंदोलन (Nepal Gen Z Protest) भड़का, शाह ने खुले तौर पर इसका समर्थन किया। हालांकि उम्र सीमा (28 साल) से ज्यादा होने के कारण वे सीधे आंदोलन में शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि यह युवाओं का स्वतःस्फूर्त आंदोलन है और राजनीतिक दलों को इसका फायदा नहीं उठाना चाहिए।
सोमवार देर रात जब सरकार ने सोशल मीडिया बैन वापस लिया, तो युवाओं ने ऑनलाइन भी अपना आक्रोश जाहिर किया। तभी अचानक बालेंद्र शाह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे और हजारों यूजर्स ने उन्हें नेपाल की कमान सौंपने की मांग की। अब ओली के इस्तीफे के बाद कहा जा रहा है कि शाह ही अंतरिम प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
और पढ़ें…
अब दुश्मन का बचना होगा नामुमकिन, भारत के ‘सुदर्शन चक्र’ का हिस्सा बनेगा S-400 Air Defence System
ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे साथ