| |

Bollywood Actor Salman Khan के बाद अब Salim Khan को मिली धमकी। क्या इसके पिछे है Lawrence Bishnoi कि कोइ साजिश।

Salman Khan के बाद अब Salim Khan को मिली धमकी। Lawrence Bishnoi के नाम पर महिला ने धमकाया।

Salim Khan: बॉलीवुड अभिनेता Salman Khan को कई बार Lawrence Bishnoi गैंग कि तरफ से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। जिसमें से हालिया मामला कुछ महीनों पहले सामने आया था। जब दो बाइक सवार बदमाशों ने सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। मगर फिलहाल मामला काफी सिरियस हो गया है। दरसल अभिनेता सलमान खान को धमकाने के बाद अब बदमाशों ने सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकाना सुरू कर दिया है।


Salim Khan:
नमस्कार दोस्तों। वैसे तो बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले फिल्म अभिनेता Salman Khan को कई बार Lawrence Bishnoi गैंग कि तरफ से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। जिसमें से हालिया मामला कुछ महीनों पहले सामने आया था। जब दो बाइक सवार बदमाशों ने सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। मगर फिलहाल बता दें कि मामला काफी सिरियस हो गया है। दरसल अभिनेता सलमान खान को धमकाने के बाद अब बदमाशों ने सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकाना सुरू कर दिया है। दरसल ये पुरा मामला बीते रोज 18 सितंबर का है। जब सलमान खान के पिता सलीम खान सुबह सैर पर निकले हुए थे। बता दें कि सलीम खान (Salim Khan) जब सैर पर निकले हुए थे उस दौरान बुरका पहने एक महिला ने सलमान खान के पिता को धमकी दे दिया। मौजूदा जानकारी के मुताबिक बुरका पहने एक अनजान महिला उनके पास आई और धमकी देते हुए कहा कि “लॉरेंस बिश्नोई गैंग को भेजूं क्या।” बता दें कि इससे पहले कि सलीम खान कुछ कर पाते या किसी को बता पातें, तब तक दोनों लोग फरार हो चुके थे।

ये भी पढ़ें: एक बार फिर धमाकों से दहला Lebanon। Pager में विस्फोट के बाद अब Walki-Talki में धमाके से दहला बेरूत

स्कुटी पर सवार होकर Salim Khan को धमकाने आए थें अपराधी

Salman Khan के बाद अब Salim Khan को मिली धमकी। Lawrence Bishnoi के नाम पर महिला ने धमकाया।

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग कि ओर से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। जिसके बाद अब लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक बार फिर ताजा मामला सामने आया है। गौरतलब है कि भले ही उस महिला ने Salim Khan को ये धमकी दिया था। मगर मुल रूप से देखें तो ये धमकी भी सलमान खान को सचेत करने के लिए था। बता दें कि जिस वक्त सलीम खान मॉर्निंग वॉक पर निकले थें उस दौरान स्कूटी पर सवार एक महिला सलीम खान के पास पहुंची और उन्हें धमकी देकर फरार हो गई। जानकारी के मुताबिक महिला ने बुरका पहना हुआ था, ऐसे में CCTV में उसका चेहरा भी नहीं आ सका। वहीं इस घटना के बाद मुंबई के बांदरा पुलिस स्टेशन में, उस स्कुटी सवार महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि सलमान खान के पिता को धमकी देने वाली महिला अकेली नहीं थी। यानि स्कूटी पर एक पुरुष भी महिला के साथ मौजूद था। बताया गया कि दोनों स्कूटी पर बांदरा के बैन स्टैंड इलाके में आए थे। इस दौरान उस महिला ने सलीम खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी दीया है।

Salim Khan को धमकी मिलने के बाद ऐक्शन में आइ मुंबई पुलिस

Salman Khan के बाद अब Salim Khan को मिली धमकी। Lawrence Bishnoi के नाम पर महिला ने धमकाया।

गौरतलब है कि 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा में बोलिवुड फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट पर मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात लोगों ने चार राउंड फायरिंग कीया था। गनीमत यह रहा कि घटना के दौरान घर में कोई घायल नहीं हुआ। वहीं मुंबई पुलिस ने इस हमले के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग को जिम्मेदार ठहराया है। इसके अलावा मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका। और फिलहाल मामले की जांच जारी है। बता दें कि इस घटना के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी भी बढ़ाई गई थी। और अब एक बार फिर से लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर धमकी मिलने का नया मामला सामने आया है। जिसके बाद इस घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करना सुरू कर दिया है। बता दें कि पुलिस ने इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालना सुरू कर दिया है। जबकि आरोपियों पर धारा 353-2, धारा 292 और बीएनएस की धारा 3,5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने CCTV फुटेज के माध्यम से दोनों को धर दबोचा है और पुर्व से उनका कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं है।

खबरें और भी