पैसों की लोभ में पुलिसकर्मी ने जहर देकर की पत्नी की हत्या, सरोज के नाम था 50 लाख का इंश्योरेंस और 61 लाख का लोन
Saroj Murder Mystery: लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे गोरखपुर और आसपास के इलाके को हिला दिया है। यहां तैनात एक पुलिसकर्मी पर अपनी पत्नी की हत्या का संगीन आरोप लगा है। मृतका सरोज यादव गोरखपुर सीबीसीआईडी में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात थीं। बता दें कि सरोज की अचानक मौत के बाद उनके परिवारवालों ने बड़ा आरोप लगाया है।
पति और ससुराल वालों ने रची थी साजिश
सरोज के पिता हरीलाल यादव ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उनके दामाद अष्टभुज कुमार यादव, जो लखनऊ में पुलिस गनर के पद पर तैनात हैं, उसने अपने पिता और मां के साथ मिलकर सरोज को जहर देकर मार डाला। उनका कहना है कि इस हत्या का मकसद 50 लाख रुपये के टर्म इंश्योरेंस और अन्य वित्तीय लाभ हासिल करना था। बताया जा रहा है की अष्टभुज ने अपनी पत्नी के नाम पर 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस कराया था। साथ ही उसके ऊपर 41 लाख का संयुक्त लोन और करीब 20 लाख का अन्य बैंक लोन भी था।
महिला कांस्टेबल से था अष्टभुज का संबंध
हरीलाल यादव के अनुसार, सरोज की शादी 11 दिसंबर 2013 को कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के मगडीहा निवासी अष्टभुज कुमार यादव से हुई थी। शादी के बाद सरोज को दो बच्चे हुए। गौरतलब है कि हरीलाल ने बताया कि अष्टभुज की खलीलाबाद पोस्टिंग के दौरान उसका संबंध एक महिला कांस्टेबल से बन गया था। जब सरोज ने इस रिश्ते का विरोध किया तो Astbhuj Yadav ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
Saroj Murder Mystery: विसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि, केस हुआ दर्ज
हरीलाल का आरोप है कि 27 फरवरी की रात अष्टभुज ने साजिशन पत्नी को जहर खिला दिया। देर रात मायके वालों को सूचना दी गई कि सरोज की तबीयत खराब है। जब तक परिवार पहुंचा, सरोज की मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर विसरा को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। अगस्त 2025 में आई रिपोर्ट में एल्यूमिनियम फास्फाइड जहर की पुष्टि हुई।
फिलहाल शाहपुर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित अष्टभुज यादव, उनके पिता रामप्यारे यादव और मां रीता यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जांच पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से की जाएगी।
केस में आगे क्या?
बहरहाल यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। Saroj Murder Mystery को लोग एक हाई-प्रोफाइल केस मान रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य मिलने पर ही गिरफ्तारी की जाएगी। बहरहाल इस केस में वित्तीय लाभ, पारिवारिक विवाद और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर तीनों एंगल सामने आए हैं।
फिलहाल यह पूरा मामला कई सवाल खड़े करता है जैसे की क्या सच में 50 लाख रुपये के इंश्योरेंस के लिए एक पत्नी की जान ले ली गई? क्या सरोज के आरोप सही साबित होंगे? फिलहाल पुलिस जांच जारी है और सच सामने आने का इंतजार है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कोर्ट में केस किस दिशा में जाता है।
और पढ़ें…
पत्नी ने सोते पति की आंख में मिर्च डालकर चाकू से किया हमला, प्राइवेट पार्ट काटकर कर दिया अलग
ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे साथ