Iran बना दुनिया का 10वा Nuclear Power देश। आखिर क्या है Iran के परमाणु प्रशिक्षण कि सच्चाई!

Nuclear Test

Iran Nuclear Test: ईरान को लेकर बड़ी खबर आइ है। खबर है कि Iran ने वह काम कर दिखाया है जिसका डर पूरी दुनिया को था। खास कर कि इजराइल और अमेरिका को। दरसल हाल ही में खबर आइ थी कि ईरान में भुकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं। जिसके बाद कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है इरान ने इजराइल से छिडे जंग के बिच अपना पहला Nuclear Test कर दिया है। जिसका मतलब है कि इरान ने अपने पहले परमाणु बम का इस्तेमाल किया है। ऐसे में आपको बता दें कि अगर रिपोर्टों में किया गया दावा सच होता है तो रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चाइना, भारत, पाकिस्तान, इजराइल और नॉर्थ कोरिया के बाद ईरान 10वां देश बन जाएगा जिसके पास परमाणु बम होगा।

एजेंसियों ने Nuclear Test का किया दावा

आपको बता दें कि कई रिपोर्ट और समाचार एजेंसीया इस बात का दावा कर रही है कि है ईरान ने Nuclear Test किया है। बता दें कि ईरान द्वारा परमाणु हथियार के प्रशिक्षण को लेकर ठोस कारण भी बताया गया है। दरअसल बिते दिनों ईरान में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थें। रिपोर्ट के मुताबिक 4.6 तीव्रता के भूकंप का झटका इरान में महसूस किया गया था। इस भुकंप का केंद्र इरान कि राजधानी तेहरान से सैकड़ों किलोमीटर दूर था। मगर बावजूद इसके तेहरान में भी इसके झटके महसूस फील किए गए हैं। लेकिन अब सवाल है कि भूकंप से परमाणु बम का क्या कनेक्शन है।

 

इरान में आए भुकंप का परमाणु प्रशिक्षण से क्या है कनेक्शन

काफी लोगों का सवाल था कि इरान में आए भुकंप का Nuclear Test से क्या कनेक्शन है। तो अब यहाँ आपको बता दें कि भूकंप का आना कोइ बड़ी बात नहीं है मगर इरान में आया यह भुकंप शुरू उस जगह से हुवा है जहाँ भुकंप आना एक दुर्लभ परिस्थिति है। दरसल इरान के उस हिस्से में मौजूद टेक्टोनिक प्लेट्स की एक्टिविटी ऐसी नहीं है कि वो रेगुलर हो या फिर वहां पर भूकंप आने की आशंका लगती हो। जिस वजह से इस भुकंप को लेकर कहा जा रहा है कि शायद ईरान ने अंडरग्राउंड न्यूक्लियर बम का परीक्षण किया है।

वैज्ञानिकों ने परमाणु प्रशिक्षण का जताया अंदेशा

बता दें कि इरान कि तरफ से इस भुकंप को लेकर अब तक किसी प्रकार का स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। जिस वजह से वैज्ञानिक से लेकर कई मीडिया रिपोर्ट भी इस बात का अंदेशा जाता रहे हैं कि इरान ने अपने परमाणु हथियार का प्रशिक्षण किया है। दरसल इरान में इस भूकंप को आए लगभग 48 घंटे से अधिक समय बीत चुका है बावजूद इसके ईरान ने इन भूकंप के झटकों पर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। ऐसे में अमेरिका और इसराइल जैसे देशों के लिए यह काफी चिंता का विषय बन जाता है क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले दिनों में ईरान यह कह दे कि 6 अक्टूबर की रात को हमने अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट को अंजाम दिया था, जो पुरी तरह सफल रहा। और अगर ऐसा होता है तो ईरान दुनिया का 10 वा देश बन जाएगा जिसके पास परमाणु बम की ताकत होगी।

परमाणु बम के बेहद करीब पहुँचा ईरान

आपको बता दे कि ईरान के परमाणु प्रशिक्षण (Nuclear Test) को लेकर डर और बढ़ जाता है क्योंकि आज से कुछ दिनों पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि इजराइल को जल्द से जल्द ईरान के न्यूक्लियर फैसिलिटी को टारगेट करना चाहिए। उसपर हवाई हमले कर उसे ध्वस्त कर देना चाहिए, क्योंकि परमाणु बम बनाने के ईरान बहुत करीब पहुँच चुका है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हम इस चिज को बिल्कुल भी वहन नहीं कर सकते कि ईरान एक न्यूक्लियर पावर देश बनें। ऐसे में हमें Iran को परमाणु बम बनाने से जल्द से जल्द रोकना होगा। अब यहां आपको बता दे की अगर ईरान में आए यह झटके भूकंप के हैं तो चिंता की कोई वैसी बात नहीं है। मगर यह झटका अगर परमाणु प्रशिक्षण से उत्पन्न हुए हैं तो यह विश्व भर के देशों के लिए बेहद चिंता का विषय है। हालांकि आने वाले कुछ दिनों में इसकी सच्चाई  स्पष्ट रूप से सबके सामने आ जाएगी।

 

ये भी पढ़ें: Paracetamol समेत शुगर-बीपी की 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल। इन दवाओं के सेवन से आप हो सकते है गंभीर रूप से बिमार

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Vacancy 2024: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बडी खुशखबरी। इस सरकारी विभाग में निकली है 455 पदों पर भर्ती

Tue Oct 8 , 2024
Vacancy 2024: नमस्कार दोस्तों, रोजगार की तलाश कर रहे हैं लोगों के लिए बेहद खास खबर आ गई है। दरसल आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं उस डिपार्टमेंट के बारे में जिसमें अच्छी खासी Vacancy आई है। हम आज उस वैकेंसी से जुड़े Educational Qualification के […]
Vacancy 2024

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar