World War 3: विश्व पर मंडराया तीसरे विश्व युद्ध का खतरा। ईरान ने इजरायल पर दागें 102 विध्वंसक मिसाइल

1
World War 3-ab-israel-lega-iran-se-badla

World War 3: Israel और Hamaas के बिच छिडा जंग अब नया रूप लेने लगा है। दरसल हमास पर इजरायल के हमले और हसन नसरल्लाह के मौत का बदला अब इरान ने लेना शुरू कर दिया है। दरसल बीते रात ईरान ने इजराइल पर बड़े हमले को अंजाम दिया है। वहीं इजराइली फोर्स ने भी दावा किया है कि ईरान की तरफ से, इजराइल पर 102 बैलेस्टिक मिसाइल दागी गई है. जिसके बाद इजराइली नागरिकों से शेल्टर में रहने के लिए कहा गया है.

नमस्कार दोस्तों, महिनों पहले इजराइल और हमास के बिच छिडा जंग अब नया रूप लेने लगा है। दरसल हमास पर इजरायल के हमले और हसन नसरल्लाह के मौत का बदला अब इरान ने लेना शुरू कर दिया है। दरसल बीते रात ईरान ने इजराइल पर बड़े हमले को अंजाम दिया है। वहीं इजराइली फोर्स ने भी दावा किया है कि ईरान की तरफ से, इजराइल पर 102 बैलेस्टिक मिसाइल दागी गई है। जिसके बाद इजराइली नागरिकों से शेल्टर में रहने के लिए कहा गया है। आपको बता दें कि इरान द्वारा इसराइल पर इन हमलो के बाद IDF ने अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी किया है।

Israel का Irone Dome हुवा Activate

बता दें कि बीती रात ईरान द्वारा घातक मिसाइल हमलों के बाद, एक बार फिर इजराइल ने अपने सुरक्षा यंत्र आयरन डोम को एक्टिवेट कर दिया है । इसके बाद से इजराइल का आयरन डोम अब ईरान के विध्वंसक मिसाइलों का मुकाबला शुरू कर दिया है। जबकी ईरान के घातक हमलों के बाद पूरे इजराइल में सायरन बज रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा ऐहतियात बरतने के लिए मध्य और दक्षिणी इजराइल में लोगों से कहा गया है। वहाँ लोगों तत्काल रूप से बंकरों में जाने के लिए कहा गया है।

World War 3: दुनिया में सुनाई देने लगी तीसरे विश्व युद्ध की आहट

मगर इन सबके बाद इस बात को अब झूठ लाया नहीं जा सकता है कि दुनिया में World War 3 की आहट सुनाई देने लगी है। दरसल इरान द्वारा इजराइल पर इस हालिया हमले के बाद दुनिया एक बार फिर दो हिस्सों में बटती दिख रही है। बता दें कि अमेरिका की तरफ से हाल ही में स्टेटमेंट आ रहा है मिडिल ईस्ट में अमेरिकी सेना को आदेश दे दिया गया है। जबकि दुसरी ओर इंफॉर्मेशन आ रही है ईरान ने इजराइल पर अपने इस हमले को अंजाम देने से पहले रूस को सूचना दीया था। यानि एक तरफ इसराइल को अमेरिका खुलकर समर्थन कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ रूस ईरान को समर्थन देते दिख रहा है।

दो देशों के जंग में पॉलिटिकल सपोर्ट भी है जरूरी

अब अगर दो बडे़ देश युद्ध में उतरते हैं तो जाहिर सी बात है कि उनके जो अन्य साथी देश हैं उन्हें भी समर्थन में इस जंग कि आग में कुदना पडेगा। आपको बता दें कि युद्ध दो तरह से लडा जाता है। यानी लड़ाई के मैदान पर भी लड़ा जाता है और जंग में पॉलिटिकल सपोर्ट भी बहुत जरूरी होती है। यानि जब बात दो देश के युद्ध की आती है, तो यह बात सुनिश्चित करना जरूरी हो जाता है की विश्व भर के देशों के सामने उनकी छवि खराब ना हो। साथ ही बाकी देश अधिक से अधिक उनको सपोर्ट करें।

Iran का हमला है First Wave

अब आपको बता दें कि Israel Iran War के बीच इस हालिया युद्ध में Iran का ये हमला अभी First Wave है। यानी कि ईरान के हमले के बाद अभी जवाब में इजराइल का जवाबी हमला होगा। फिर इरान दुबारा हमले करेगा, और बता दें कि दोनों देशों की तरफ से हर हमला पहले हमले से ज्यादा विध्वंसक तरिके से होता रहेगा। इसमें अगर कोई छोटे-बड़े देश किसी एक देश का समर्थन करते हैं तो यह युद्ध एक विनाशकारी परिणाम पीछे  छोड़ना जाएगा जिसे world war 3 का नाम दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Paracetamol समेत शुगर-बीपी की 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल। इन दवाओं के सेवन से आप हो सकते है गंभीर रूप से बिमार

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

One thought on “World War 3: विश्व पर मंडराया तीसरे विश्व युद्ध का खतरा। ईरान ने इजरायल पर दागें 102 विध्वंसक मिसाइल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pune Helicopter Crash: Maharashtra के Pune में बडा हादसा। Heritage Aviation का Helicopter हुवा Crash

Wed Oct 2 , 2024
Helicopter Crash: नमस्कार दोस्तों, Maharashtra के Pune में बडा़ हादसा हो गया है। दरसल खबर आइ है कि पुणे में बुधवार 2 अक्टूबर यानि आज ही के दिन सुबह एक Helicopter Crash हुवा है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये हेलीकॉप्टर ऑक्सफोर्ड गोल्फ […]
Pune Helicopter Crash

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar