Buxar Shanti Samiti Baithak: बक्सर में हुई शांति समिति बैठक, बकरीद और गंगा दशहरा पर प्रशासन अलर्ट

Buxar Shanti Samiti Baithak amid upcoming festivals

Buxar Shanti Samiti Baithak: बक्सर जिले में बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में बक्सर शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी बकरीद और गंगा दशहरा पर्व को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की संयुक्त अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बैठक की शुरुआत में समिति के सदस्यों ने पर्व से जुड़ी विभिन्न संभावनाओं और चुनौतियों को साझा किया, जिस पर अधिकारियों ने गंभीर विमर्श किया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए हर जरूरी कदम समय पर उठाए जाएं।

चौसा में दिनदहाड़े राजद कार्यकर्ता की हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने अर्जुन यादव को मारी 3 गोली

Buxar Shanti Samiti Baithak: बकरीद को लेकर जारी किए गए विशेष दिशा-निर्देश

पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बकरीद पर्व को लेकर कहा कि कुर्बानी खुले स्थानों पर न की जाए और मांस के अवशेष को इधर-उधर न फेंका जाए। इससे अन्य समुदायों की भावना आहत हो सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहारों को सामाजिक सौहार्द के साथ मनाएं। शांति समिति के सदस्यों ने जानकारी दी कि रामरेखा घाट पर तोरण द्वार निर्माण के कारण आवागमन बाधित हो रहा है।

इस पर नगर परिषद को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। घाट की सफाई और रास्ते से निर्माण सामग्री हटाने का आदेश भी जारी किया गया।

फ्री में Aadhaar Card अपडेट करने का सुनहरा मौका; 14 जून तक कर लें सुधार, इसके बाद देना पड़ेगा पैसा

प्रशासन की विशेष तैयारी: बिजली और सफाई व्यवस्था पर फोकस

बैठक में विद्युत प्रमंडल को निर्देशित किया गया कि वे बक्सर और डुमरांव के एसडीओ से समन्वय बनाकर पर्व मार्गों की सूची तैयार करें। सभी लटकते तारों की मरम्मत की जाए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे। साथ ही, नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि सभी प्रमुख मार्गों की सफाई कराई जाए, चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए। यह कार्य पर्व से पहले हर हाल में पूरा करना अनिवार्य बताया गया।

अब मात्र ₹3000 में पूरे साल करीये टोल फ्री यात्रा, जानिए केंद्र सरकार का नया टोल नियम

पुलिस बल की तैनाती और सोशल मीडिया पर निगरानी के आदेश

सभी थानाध्यक्षों को पर्व के दौरान बाइक गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर तत्काल कार्रवाई के लिए सतर्क रहने को कहा गया है। मस्जिदों के आसपास सुरक्षा बल तैनात रहेंगे और पेट्रोलिंग पार्टी भी सक्रिय रहेगी।

अभी शादी को हुए थे कुछ ही हफ्ते, फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव

प्रखंड स्तर पर भी होंगी शांति समिति की बैठकें

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर भी शांति समिति की बैठकें आयोजित की जाएं ताकि स्थानीय मुद्दों का समय पर समाधान हो सके और पर्वों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके। बक्सर मे आयोजित इस शांति समिति बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बकरीद और गंगा दशहरा जैसे महत्वपूर्ण पर्वों के लिए पूरी प्रशासनिक व्यवस्था सक्रिय है। बक्सर जिला के लोगों से सहयोग की अपील की गई है ताकि सभी पर्व शांति, स्वच्छता और सौहार्द के साथ संपन्न हों।

ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप और  WhatsApp चैनल से  — जय जगदंबा न्यूज – सच दिखाने का संकल्प

और पढ़ें…

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hyundai Verna SX Plus 2025: शानदार फीचर्स और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च

Thu Jun 5 , 2025
Hyundai Verna SX Plus: भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक, Hyundai Motor India ने अपनी लोकप्रिय सेडान हुंडई वर्ना की रेंज में एक नया और बहुप्रतीक्षित वेरिएंट Hyundai Verna SX Plus 2025 लॉन्च कर दिया है। यह नया वेरिएंट SX और SX(O) के बीच का ट्रिम है, जो […]
All New Hyundai Verna SX Plus 2025 Edition Details

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar