GST Reform 2.0: दिवाली से पहले मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 40 से ज्यादा कंपनीयों के स्टॉक बनेंगे रॉकेट; जानें किन सेक्टरों में आएगा सबसे बड़ा बदलाव
GST Reform 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जो ऐलान किया, उसने पूरे शेयर बाजार को हिला दिया। पीएम मोदी ने कहा कि दिवाली तक GST Reforms 2.0 लागू होंगे और मौजूदा जीएसटी ढांचे में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बता दें कि यह ऐलान सुनते ही सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ऑटो, सीमेंट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल एस्टेट से जुड़े स्टॉक्स में तेजी आई और निवेशक खुशी से झूम उठे।
क्या है GST Reform 2.0?
गौरतलब है कि मोदी सरकार का यह सुधार GST इतिहास का सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है। मौजूदा चार स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) को घटाकर सिर्फ दो स्लैब में समेटने की तैयारी है। यानी अब सिर्फ 5% और 18% की दर लागू होगी। खास बात यह है कि 12% वाले लगभग 99% सामान 5% स्लैब में आ जाएंगे, वहीं 28% वाले 90% प्रोडक्ट्स 18% स्लैब में शिफ्ट होंगे। इसका सीधा असर आम लोगों की जेब और कंपनियों की कमाई पर पड़ेगा। माना जा रहा है कि रिटेल प्राइस 4-5% तक कम हो सकते हैं, जिससे घरेलू बजट को बड़ी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें: इस स्वतंत्रता दिवस युवाओं को मिला खास तौफा, पहली नौकरी पर मिलेगा ₹15,000 का बोनस; GST में भी होगा बड़ा सुधार
ऑटो सेक्टर को मिलेगा दिवाली से पहले बड़ा तोहफ़ा
मोदी सरकार के GST Reforms 2.0 का सबसे ज्यादा फायदा ऑटो सेक्टर को मिलने वाला है। दरसल अब तक जिन गाड़ियों पर 28% तक जीएसटी लगता था, उन पर टैक्स घटकर 18% हो सकता है। इससे न सिर्फ गाड़ियों की कीमतें कम होंगी बल्कि सेल्स में भी बंपर बढ़ोतरी की संभावना है। बता दें कि Maruti Suzuki छोटी कारों में सबसे बड़ा विजेता बन सकती है, जबकि Bajaj Auto, Hero MotoCorp, TVS और Eicher जैसे टू-व्हीलर निर्माता भी इसका सीधा लाभ उठाएंगे।
खास बात है कि Ashok Leyland और Tata Motors जैसे कमर्शियल वाहन निर्माता और Mahindra व Escorts जैसे ट्रैक्टर ब्रांड भी इस सुधार से मुनाफा कमाने की दौड़ में शामिल हो जाएंगे। बताया जा रहा है की ट्रैक्टर निर्माता कंपनीयों पर 12% जीएसटी घटकर 5% हो सकता है।
सीमेंट सेक्टर में होगा बड़ा बदलाव
GST Reforms 2.0 के तहत सीमेंट पर टैक्स 28% से घटकर 18% होने की संभावना है, जिससे कीमतों में करीब 7-8% तक की गिरावट आ सकती है। यह बदलाव न सिर्फ Ultratech, Ambuja और JK Cement जैसी बड़ी कंपनियों के लिए मुनाफे का सौदा साबित होगा बल्कि रियल एस्टेट सेक्टर को भी राहत देगा। गौरतलब है कि घर की कीमत में सीमेंट की हिस्सेदारी लगभग 5% होती है, ऐसे में डेवलपर्स के मार्जिन में 40-50 बेसिस प्वाइंट तक सुधार संभव है।
ये भी पढ़ें: कियोसाकी की नई चेतावनी ने बढाई निवेशकों की धड़कन, शेयर बाजार में आने वाला है सबसे बड़ा गिरावट
AC, Ayurveda और FMCG प्रोडक्ट्स होंगे सस्ते
मोदी सरकार के GST Reforms 2.0 का असर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और FMCG सेक्टर पर साफ दिखेगा। Voltas, Havells, Blue Star, Whirlpool और Amber जैसे ब्रांड्स के एसी अब सस्ते हो सकते हैं क्योंकि Tax 28% से घटकर 18% होने की संभावना है। वहीं, Dabur, HUL, Britannia, Emami, ITC, Varun Beverages, और Patanjali Foods जैसे FMCG दिग्गजों के आयुर्वेद प्रोडक्ट्स पर टैक्स 12% से घटकर 5% होने से आम उपभोक्ता को राहत और कंपनियों की सेल्स में तेज़ी देखने को मिल सकती है।
बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में बढ़ेगी ग्रोथ
GST Reforms 2.0 से बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर को अप्रत्यक्ष रूप से बड़ा फायदा होने वाला है। टैक्स कटौती के बाद आम लोगों की जेब में ज्यादा पैसे बचेंगे, जिससे लोन और ईएमआई की मांग तेजी से बढ़ सकती है। Motilal Oswal की रिपोर्ट के अनुसार ICICI Bank, HDFC Bank और IDFC First Bank की क्रेडिट ग्रोथ 2026 की दूसरी छमाही में डबल डिजिट तक पहुंच सकती है। वहीं Bajaj Finance और अन्य NBFCs को कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर बढ़ते कर्ज से तगड़ा फायदा मिलेगा।
प्रधानमंत्री के इस फैसले का असर इंश्योरेंस कंपनियों पर भी देखने को मिलेगा। दरअसल, टैक्स स्लैब घटने से हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियां लोगों के लिए और सस्ती हो सकती हैं। इससे आम जनता बीमा खरीदने के लिए ज्यादा प्रोत्साहित होगी। Niva Bupa, Max Life, HDFC Life और Star Health जैसी कंपनियों को ग्राहक आधार बढ़ने से बड़ा फायदा होगा। गौरतलब है कि भारत में हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर लगातार तेजी से बढ़ रहा है और इस सुधार से इसे नई रफ्तार मिलेगी।
मोदी सरकार के GST Reforms 2.0 का रिटेल, होटल और अन्य सेक्टर्स को भी बड़ा फायदा मिलेगा। बहरहाल Relaxo, Shoppers Stop, Trent, Bata और Metro जैसे ब्रांड्स की डिमांड में तेजी आ सकती है। वहीं Lemon Tree और Indian Hotels जैसी कंपनियों को भी मार्जिन सुधार का मौका मिलेगा। खास बात है कि Titan, Swiggy और Delhivery जैसे स्टॉक्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।