Sign In
समाचार ऑटो टेक्नोलॉजी डिफेंस न्यूज़ धर्म नौकरी मनोरंजन राजनीति बिजनेस खेल अपराध

महाशिवरात्रि उत्सव 2025: बक्सर के रामरेखा घाट मंदिर में शिवभक्तों का सैलाब, हल्दी-मटकोर रस्में पूरी

2
Mahashivratri Utsav Buxar 2025

Mahashivratri Utsav Buxar: वर्ष 2025 के महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बक्सर के रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर में, भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। मंदिर परिसर में शिव विवाह उत्सव को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। शनिवार को हल्दी और मटकोर की रस्म वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ संपन्न हुई।

Mahashivratri Utsav Buxar: काफी उत्साह से मनाई गई शिव विवाह की रस्में

Mahashivratri Utsav Buxar के अंतर्गत रामेश्वर नाथ मंदिर परिसर में शिव विवाह की रस्में काफी उत्साह से मनाई गई। जिन रस्मों में—

हल्दी की रस्म: शिव विवाह की परंपरा में भक्तों की आस्था

Mahashivratri Utsav Buxar
हल्दी की रस्म: शिव विवाह की परंपरा में भक्तों की आस्था

महाशिवरात्रि उत्सव के अंतर्गत शिव विवाह की हल्दी रस्म श्रद्धालुओं द्वारा पूरे भक्तिभाव से संपन्न की गई। इस रस्म के दौरान—

  • महिलाएं मांगलिक गीत गाते हुए शामिल हुईं।
  • श्रद्धालुओं ने भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्तियों का अभिषेक किया।
  • मंदिर परिसर में “हर-हर महादेव” के जयकारे गूंजते रहे।

ये भी पढ़ें: बक्सर में भीषण सड़क हादसा, घर से महज़ 3 किलोमीटर दूर डॉक्टर का परिवार दुर्घटनाग्रस्त, पत्नी की मौत

मटकोर शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, गूंजे शिव जयकारे

Buxar Mahashivratri Utsav
श्रद्धालुओं ने भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्तियों का किया अभिषेक

हल्दी की रस्म पूरी होने के बाद मटकोर शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

  • यह शोभायात्रा पीपी रोड, ठठेरी बाजार, मेन रोड होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची।
  • बैंड-बाजों और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ श्रद्धालुओं ने शिव विवाह की खुशियां मनाईं।
  • अंत में यात्रा वीर कुंवर सिंह चौक से होते हुए रामरेखा घाट मंदिर परिसर में संपन्न हुई।

बक्सर के शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि की विशेष पूजा-अर्चना

महाशिवरात्रि के अवसर पर बक्सर के विभिन्न शिव मंदिरों में भी श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़े।

  • खलासी मोहल्ला स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार रात विशेष तिलक समारोह हुआ।
  • विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूड़ी-सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया।
  • मंदिर परिसर में पूरी रात शिव कीर्तन और भजन संध्याओं का आयोजन चला।

ये भी पढ़ें: बक्सर में मानवता हुई शर्मसार, 80 वर्षीय वृद्धा के साथ 50 वर्षीय व्यक्ति ने की दरिंदगी

महाशिवरात्रि उत्सव 2025: पूरे शहर में भक्तिमय माहौल

महाशिवरात्रि उत्सव 2025 के दौरान बक्सर शहर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।

  • हर तरफ शिव आराधना और कीर्तन गूंजते रहे।
  • श्रद्धालुओं ने शिव-पार्वती विवाह उत्सव में भाग लेकर अपनी आस्था व्यक्त की।
  • रविवार को मेहंदी की रस्म के साथ उत्सव और भी भव्यता से मनाया जाएगा।

रविवार को संपन्न होगी मेहंदी रस्म, विशेष पूजा-अर्चना करेंगे भक्त

महाशिवरात्रि 2025 के शुभ अवसर पर बक्सर के रामरेखा घाट स्थित प्रसिद्ध रामेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने उत्साहपूर्वक हल्दी और मटकोर जैसी परंपरागत रस्में पूरी कीं, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा। अब शिव विवाह उत्सव के अगले चरण में रविवार को मेहंदी रस्म संपन्न होगी, जिसमें भक्त विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। इस रस्म के दौरान शिवभक्त शिव-पार्वती के विवाह की खुशी में भजन-कीर्तन करेंगे और मंदिरों में मंगल गीत गूंजेंगे। श्रद्धालु इस पावन अवसर पर व्रत रखकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

2 thoughts on “महाशिवरात्रि उत्सव 2025: बक्सर के रामरेखा घाट मंदिर में शिवभक्तों का सैलाब, हल्दी-मटकोर रस्में पूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नए लुक और हाई-टेक फीचर्स के साथ Kia Seltos की 3 नई वेरिएंट्स लॉन्च, जानें कीमत और डिटेल्स

Sat Feb 22 , 2025
Kia Seltos 2025: भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी मजबूती बनाए रखते हुए Kia India ने अपनी लोकप्रिय SUV Seltos को MY25 (Model Year 2025) वर्जन में अपडेट किया है। यह अपडेट ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने और इस सेगमेंट में अपनी पकड़ को और मजबूत करने के […]
Kia Seltos 2025 Model Details

अन्य खबरें

Breaking News