India Car Exports: नमस्कार दोस्तों, जिस तरह से हम भारतीयों का जलवा पुरे दुनिया में बरकरार है थिक वैसे ही भारत कि कुछ वाहन निर्माता कंपनी भी ऐसी हैं, जिनका डीमांड दुनियाभर में होता रहा है। दरसल जिस तरह आज के समय भारत का लोहा दुनिया भर में मौजूद कई देश मानते हैं, ठीक वैसे ही भारत में निर्मित कुछ ऐसी गाडियां है जिनका निर्यात दुनियाभर के कई देशों में किया जा रहा है। ये भी पढ़ें: बिना Driver के दौड़ी आग के लपटों से घिरी कार
आपको बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आइ है, जिसमें इस बारे में बताया गया है कि इस वर्ष के सितंबर महिने में हमारे भारत देश से कुल कितने गाडियों का निर्यात बाहरी देशों में किया गया है। और अब अगर बात करें उस रिपोर्ट की तो शायद कुछ लोगों को इसके आंकड़ों को देख कर हैरानी हो।
भारत निर्मित गाडियों का बाहरी देशों में निर्यात
हालांकि, हमारे देश भारत में निर्मित गाडियों का बाहरी देशों में इस वर्ष के सितंबर महिने के दौरान, तकरीबन 67,379 यूनिट्स गाडियों का निर्यात (India Car Exports) किया गया है। वहीं मौजूदा रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल के सितंबर महिने में हुवे निर्यात से इस इस साल के सितंबर महीने में तकरीबन 12% का इजाफा हुआ है। दरअसल पिछले साल सितंबर महीने में 60,079 यूनिट्स गाड़ियों का निर्यात किया गया था। जबकि इस साल के सितंबर महीने में जो आंकड़े आए हैं उसमें निर्यात किये गए गाडियों में तकरीबन 7300 युनिट गाडियों का इजाफा हुवा है।
इन गाडियों का है विदेशों में भी मांग
बता दें कि फिलहाल हमारे देश से की जा रही कारों कि निर्यात (India Car Exports) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, और ये चीज देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की मजबूत उपस्थिति को दर्शाता है. ऐसे में अब आगे बात करते हैं उन गाड़ी मॉडल की जिनको बाहरी देशों में काफी निर्यात किया गया है या फिर यू कहें कि अन्य देश के लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, तो फिलहाल इस लिस्ट में 50 से ज्यादा गाड़ियों का नाम शामिल है। लेकिन हम टॉप के उन 5 गाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिनका बाहरी देशों में काफी क्रेज रहा है।
Nissan Sunny

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती है Nissan कंपनी कि गाड़ी मोडल Sunny। अब हो सकता है कि आपने इस गाड़ी को भारत के सड़कों पर ना देखा हो, क्योंकि Nissan कंपनी इस कर का बिक्री भारत में नहीं करती है। हां लेकिन इस गाड़ी (Nissan Sunny) का निर्माण भारत में ही किया जाता है और भारत से इसे दुनिया भर में मौजूद कई देशों में भेजा जाता है। अब फिलहाल इस साल के सितंबर महिने में इस गाड़ी के निर्यात किये गए यूनिट्स कि बात करें तो ये 5,863 यूनिट्स है।
Maruti Fronx

इसके बाद अब बात कर अगले गाड़ी की तो यह गाड़ी है मारुति कंपनी की Fronx। जो इस साल निर्यात के मामले में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। दरअसल इस साल के सितंबर महीने में मारुति Fronx कार की 5,200 यूनिट्स का निर्यात (India Car Exports) किया गया है। जो कि पिछले साल के इस महीने में हुए निर्यात से काफी ज्यादा है क्योंकि पिछले साल सितंबर महीने में 1143 यूनिट्स इस कार के निर्यात किए गए थे। और इस साल सितंबर महीने का जो आंकड़ा सामने आया है उसमें पिछले साल के मुकाबले 4057 यूनिट्स का इजाफा हुआ है।
Maruti Jimny

अब दोस्तों बात करें लिस्ट के तीसरे नंबर गाड़ी की तो ये Maruti कंपनी कि Jimny है। अब शायद आपको इस गाड़ी मॉडल का नाम सुनकर हैरानी हो, क्योंकि भारत में इसे कुछ खास पसंद नहीं किया जा रहा है। लेकिन बावजूद इसके, इस साल के सितंबर महीने में इस गाड़ी का 4,948 यूनिट्स निर्यात किया जा चुका है। बता दे कि पिछले साल के इस अवधि में मारुति जिम्नी का केवल 78 यूनिट्स विदेश निर्यात (India Car Exports) किया गया था। इसके मुकाबले में मौजूदा साल का निर्यात बेहद ज्यादा है।
Hyundai Verna

अब आगे बात करें इस लिस्ट के चौथे गाड़ी के बारे में तो इसमें साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी का नाम आता है। वहीं बात करें उस गाड़ी की तो यह हुंडई कंपनी की वरना है। दरअसल Hyundai कंपनी ने अपने गाड़ी मॉडल Verna के 4,863 यूनिट्स का निर्यात इस साल के सितंबर महीने में किया है। लेकिन बता दे की इस साल का यह निर्यात यूनिट पिछले साल का मुकाबला कम है, क्योंकि पिछले साल के सितंबर महीने में Hyundai Verna के 5,482 यूनिट्स का निर्यात किया गया था।
Honda Elevate

अब आखिर में बात करें इस लिस्ट के पांचवी गाड़ी की, तो यह गाड़ी जापानी कंपनी Honda द्वारा निर्मित की गई है। वही गाड़ी मॉडल की बात करें तो यह कार Honda की Elevate है। बता दें कि होंडा कंपनी ने इस कार को वर्ष 2023 में लॉन्च किया था। जिसके बाद अब यह कार सबसे ज्यादा बाहरी देशों में निर्यात किए गए गाड़ियों में शामिल हो चुकी है। दरसल इस वर्ष के सितंबर महिने में इस कार कि कुल 4,841 यूनिट्स का निर्यात (India Car Exports) किया गया है।
3 thoughts on “India Car Exports: भारत में निर्मित इन 5 कारों का कायम है विदेशों में भी रूतबा, पहली कार आपने नहीं देखा होगा भारत के सडकों पर”