IND vs BAN: नमस्कार दोस्तों, जैसा कि भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच ग्वालियर में खेले गए T-20 मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल करके इस मुकाबले में इतिहास बनाया था। ऐसे में अब टीम इंडिया की नजरें, दिल्ली में होने वाले T20 मैच पर है। दरअसल टीम इंडिया दिल्ली में होने वाले T20 मैच में बांग्लादेश की टीम को एक बार फिर हराकर T20 सीरीज पर भी कब्जा जमाना चाहती है। और आपको बता दें कि आज बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम अपना दूसरा T-20 Match खेलती हुई नजर आएगी।
आज है IND vs BAN T20 का दूसरा मुकाबला
आपको बता दे की आज दिल्ली में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा पहले मुकाबले में जिस तरीके से टीम इंडिया ने डोमिनेंट प्रदर्शन दिखाया था उसी तरीके से आज भी यहां पर टीम इंडिया एक अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। आपको बता दें कि IND vs BAN का मुकाबला अब से कुछ समय बाद यानि आज शाम 7:00 बजे शुरू होगा। इसके अलावा यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में काफी लंबे वक्त के बाद अरुण जेटली स्टेडियम में इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है।
छोटी बाउंड्रीज के लिए मशहूर है अरुण जेटली स्टेडियम
आपको बता दें कि दिल्ली का जो मैदान यानि अरुण जेटली स्टेडियम है वह अपनी छोटी बाउंड्रीज के लिए मशहूर है। दरसल दिल्ली के मैदान की स्क्वायर बाउंड्रीज है या सामने वाली बाउंड्रीज, सभी काफी छोटी है। दरसल ये बाउंड्रीज की हाइट 65 से 70 मीटर के आसपास होती है, जिस वजह से बल्लेबाजों को यहां पर बल्लेबाजी करने में काफी आसानी होती है।
कैसा है अरुण जेटली स्टेडियम का पिच
इसके बाद पिच को अगर देखा जाए तो पिच यहां पर पिछले बात करें अरुण जेटली स्टेडियम के पिच की तो इस स्टेडियम की पिच काफी अच्छा बर्ताव करती है। जिससे बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। मगर यहां बता दे की इस स्टेडियम की पिच कुछ समय से काफी अच्छी हुइ हैं, यानि शुरुआत में इस स्टेडियम की पिच वर्तमान कि तरह खास नहीं हुआ करती थी। यानी पहले जो पीच थी उस पर स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिलती थी।
इंडियन टीम नहीं करेगी कोई बदलाव
अब बात करें इंडियन प्लेइंग 11 की तो आपको बता दें कि इंडियन टीम अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्य कुमार यादव, नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव के साथ उत्तर सकती है। यानी ऐसा उम्मीद जाता है जा रहा है कि इंडियन टीम अपने प्लेयरो को लेकर कोई बदलाव नहीं करेगी।
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) October 9, 2024
Bangladesh win the toss in the 2nd T20I and elect to bowl in Delhi.
Live – https://t.co/Otw9CpO67y#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3OMaARLaQ0
इन खिलाड़ियों पर टीकि है बांग्लादेश टीम की उम्मीदें
वहीं बांग्लादेश की टीम पर अगर नजर डालें तो लिटन दास, शांतो, तौहीद हुरदोय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मेराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, ये सभी वो खिलाड़ि हैं जिन पर बांग्लादेश के टीम की काफी उम्मीदें होंगी। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच, भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी है। जिसके बाद अब टीम इंडिया को दिल्ली के IND vs BAN T20 मैच को जीत कर, सीरीज पर अपना कब्जा जमाना होगा।
ये भी पढें: Agniveer Reservation: अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! सुपरसोनिक Brahmos मिसाइल बनाने वाली कंपनी अब अग्निवीरों को देगी 50% तक आरक्षण
1 thought on “IND vs BAN: किसका होगा T20 Series पर कब्जा, आज बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा T20 Match खेलेगी भारतीय टीम”